श्रीनगर, जून 18 -- विकासखंड कीर्तिनगर के पैंडुला में तीन दिवसीय देवी एवं भैरव पूजन पाठ कार्यक्रम का समापन भंडारे के साथ हुआ। इस दौरान ग्राम पंचायत पैण्डुला सहित विभिन्न गांव के लोगों ने देवी पूजन में भाग लेकर आर्शीवाद प्राप्त किया। मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान पैंडुला सुनय कुकसाल, राकेश कुकसाल, बीना देवी, सुशीला देवी, रजनी देवी, मनोहर कुकसाल, अरविंद, अनुनय, शाश्वत, प्रनय, सविता, सरिता, लक्ष्मी उनियाल, संजय प्रसाद, पंडित हेमंती डंगवाल, पंडित वाणी भूषण बडोनी, कलम सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...