प्रयागराज, मई 13 -- झूंसी। हिन्दुस्तान संवाद झूंसी में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, मेडिकल स्टोर पर खड़े एक युवक की जेब में रखा मोबाइल फोन अचानक धमाके के साथ फट गया जिसकी वजह से युवक जख्मी हो गया। धमाके से पास में खड़े लोग भयभीत हो गए। झूंसी के रामापुर का रहने वाला 21 वर्षीय रितेश कुमार मंगलवार दोपहर झूंसी पेट्रोल पंप के सामने स्थित एक मेडिकल स्टोर पर दवा लेने पहुंचा था तभी उसकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल धमाके के साथ फट गया जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया। धमाके की वजह से मोबाइल के टुकड़े हो गए और रितेश की जांघ जल गई। मेडिकल स्टोर संचालक आदिल ने तत्काल पैंट निकाल कर रितेश के घाव पर दवा लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...