फैजाबाद, फरवरी 16 -- दिव्य धाम में राम: संत मोरारी बापू के श्रीमुख से आस्था का शिखर स्पर्श करेगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव रामकथा आयोजन तीर्थ क्षेत्र पुरम में 15 हजार वर्ग फिट क्षेत्रफल में जर्मन हैंगर का पंडाल हो रहा निर्मित तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने बताया 24 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी कथा, पहले दिन सायं व शेष दिन पूर्वाह्न 10 बजे से होगी कथा फ्लैग: रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद एक फरवरी से शुरू पुजारियों की 15-15 दिन की रोटेशन व्यवस्था में पहली बार बदल गयी पाली अयोध्या। संवाददाता रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 22 जनवरी से शुरू हुए महोत्सव को शिखर का स्पर्श देने के लिए श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति लब्ध संत मोरारी बापू को आमंत्रित किया गया है। संत मोरारी बापू रामलला को रामकथा की स्नेहिल वर्षा ...