लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 31 -- थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव पैला में एक युवती का शव घर के पीछे स्थित बाग में सोमवार की देर रात पेड़ से लटकते हुए पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव पैला निवासी अनिल की 22 वर्षीय बेटी रमा का शव सोमवार की देर रात घर के पीछे स्थित आम की बाग में पेड़ से लटकते हुए पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि युवती की मौत किन कारणों से हुई, इसकी जानकारी नहीं, हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...