समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- उजियारपुर। थाना क्षेत्र के महिसारी पंचायत में वार्ड संख्या 8 स्थित बथनाहा टोला के समीप एक सागबान के पेड़ में लगा फंदा से लटकता एक युगल युवक युवती का शव शनिवार की अहले सुबह मिला। दोनों का शव एक ही दुपट्टे से लटका देख लोगों के बीच सनसनी फैल गई। सैकड़ों की संख्या में आसपास के गांव के लोग उक्त पेड़ के नजदीक पहुंच कर शव की पहचान करने में जुट गये। इस बीच काफी समय के बाद दोनों शवों की पहचान सीमावर्ती विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई गांव निवासी के रूप में की गई। दोनों की पहचान गांव के वार्ड सं. 11 निवासी स्व. अच्छेलाल सिंह का पुत्र अभिषेक कुमार एवं युवती की पहचान भी उसी गांव के वार्ड सं. 4 निवासी गब्बर सिंह की पौत्री व स्व. अमरेश सिंह की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गई। घटना की सूचना पर उजियारपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अज...