मोतिहारी, सितम्बर 28 -- अरेराज। गोविंदगंज थाना के कोहबरवा गांव के पास के जंगल से पुलिस ने एक युवक शव बरामद किया। शव पेड़ से गमछा से लटका हुआ था। जिसे पुलिस ने शनिवार की शाम बरामद किया। शव की पहचान कोहबरवा गांव के खेदारु मुखिया के पुत्र राजकुमार 19 वर्षीय के रूप में की गई। मृतक का चेहरा व शरीर काला हो गया था। परिजनों ने बताया कि 21 सितंबर से युवक गायब था। मृतक के भाई ने गांव के ही वीरा मुखिया सहित तीन के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। थाना अध्यक्ष राजू मिश्र ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मोतिहारी पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। घटना में प्रेम प्रसंग की बात भी सामने आई है। पुलिस जांच में जुटी है। युवक पटना में रहता था। वह 16 सितम्बर को घर आया और 22 सितम्बर को गायब हो गया। परिजन को पुनः पटना लौट जाने की आशंका हुई। परन्तु मोबाइल पर बात नह...