लखीमपुरखीरी, सितम्बर 10 -- धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के नयागांव में 13 साल के किशोर का शव मंगलवार की सुबह पेड़ से लटकता मिला। जिसके बारे में बताया जाता है कि वह सोमवार की शाम से लापता था। परिजन रात भर तलाश करते रहे। सुबह खोजबीन के दौरान शव बरामदगी के बाद परिवार में चीख पुकार मच गई। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना उसका अंतिम संस्कार कर दिया। धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के नयागांव निवासी रामसागर चौहान का 10 वर्षीय बेटा छोटू सोमवार की शाम को अचानक लापता हो गया।देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने छोटू की तलाश शुरू की। रात भर सम्भावित जगहों पर पता लगाने के बाद सुबह परिजन ग्रामीणों की मदद से तलाश कर रहे थे। तभी गांव के दक्षिण पश्चिम नानक शरण की बाग में लगें एक शहतूत के पेड़ में छोटू का शव लटकता देखा गया। शव बरामद होने के बाद परिवार में चीखपुकार ...