चतरा, जुलाई 22 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के लरकुआ गांव के बगल में एक महुआ के पेड़ से लटकता युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया है। शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार को लरकुआ गांव के ही कुछ लोगों ने सोमवार की सुबह में सुचना दी कि एक पेड़ में फांसी पर युवक का लटका हुआ है। सुचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह से शव को नीचे उतार कर सदर अस्पताल ले गये। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की तहकीकात की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...