मोतिहारी, मई 8 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका गुरहनवा रोड में दोस्तिया गांव के समीप एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया व गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र की है। जख्मी बाइक सवार कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के तेलहारा कला गांव निवासी बिकाऊ पासवान है। घटना की सूचना पर112 की पुलिस जख्मी को ढाका अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...