बलिया, नवम्बर 12 -- बांसडीह (बलिया)। इलाके के पर्वतपुर-घेराई मार्ग पर महुआबाग के पास मंगलवार की रात अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरा गयी। इस घटना में रामपुरकलां निवासी 20 वर्षीय सत्यम राजभर व 18 वर्षीय राजा राजभर तथा हरदतपुर (दिवाकरपुर) निवासी 21 वर्षीय विकास उर्फ विशाल राजभर, 17 वर्षीय अनीश राजभर, 18 वर्षीय अभिषेक राजभर घायल हो गये। आसपास के लोगों ने सभी को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद सत्यम और विशाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने राजा और अनीश की हालत खराब देख वाराणसी रेफर कर दिया, जबकि अभिषेक को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर दिया। बनारस ले जाते समय रास्ते में राजा ने भी दम तोड़ दिया। युवकों की मौत के बाद उनके गांव-घर में मातम पसरा हुआ है। एएसपी (दक्...