बलिया, अगस्त 2 -- बिल्थरारोड, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित बाइक के पेड़ से टकरा जाने के कारण शुक्रवार की रात दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। इनमें से एक घायल का इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। उभांव थाना क्षेत्र के तेंदुहारी निवासी 18 वर्षीय सत्येंद्र राजभर अपने दोस्त रवि राजभर के साथ सोनाडीह किसी काम से आया था। रात में दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में गौरी ताल घोसा के पास किसी प्रकार अनियंत्रित हुई बाइक सड़क किनारे शीशम के पेड़ से टकरा गया। हादसे में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये तथा उनकी मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गयी। दुर्घटना के बाद पहुंचे आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पर पहुंचाया। वहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उनकी हालत गंभ...