बगहा, जून 17 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकि नगर-बगहा मुख्य सड़क पर कोतराहां मोड़ के समीप सोमवार की शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। जिससे उसमें सवार चौतरवा थाना के बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा गंभीर रुप से जख्मी हो गए। दुर्घटना की सूचना पर112 की टीम मौके पर पहुंची। जमादार दिलीप कुमार ने घायल बरियरवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार वर्मा को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मौके पर मौजूद डॉ विकास कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद अमित कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा रेफर कर दिया। एएसआई दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर जब घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि गाड़ी में अमित कुमार वर्मा घायल अवस्था में पड़े हुए थे। कार में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो चुके थे। वाल...