मथुरा, जून 14 -- तहसील से शनिवार सुबह शुरू हुई 19वीं राधारानी तीन वन की परिक्रमा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। चिलचिलाती धूप भी श्रद्धालुओं के कदम नहीं रोक सकी। परिक्रमा में परिक्रमार्थियों में भारी जोश दिखा। मांट एवं आसपास के गांवों के श्रद्धालु सुबह 6 बजे ही तहसील पर एकत्रित हो गए। परिक्रमा का इंटर कॉलेज पर पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत हुआ। राधारानी मानसरोवर में धर्मावलंबियों ने परिक्रमार्थियों को बाल भोग कराया। यहां मान सरोवर जल से आचमन एवं राधारानी दर्शन कर यात्रा महालक्ष्मी मंदिर बेलवन पहुंची। यहां भोजन ग्रहण कर बेरु बाबा, दाऊजी, देवी, नृसिंह भगवान एवं खाटू श्याम मंदिरों के दर्शन कर परिक्रमा बंसीवट और फिर भांडीरवन पहुंची। शाम को तहसील पर सम्पन्न हुई। परिक्रमा का नेतृत्व बंसीवट के संत वृंदावन दास महाराज ने किया। उन्होंने अधिक संख्...