चतरा, जून 17 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर बजरंगबली मंदिर के समीप सोमवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक बाल बाल बच गया। ग्रामीणों की तत्परता से चालक को बेहतर इलाज के लिए इटखोरी भेज दिया गया। बताया जाता है कि कार चतरा की ओर से इटखोरी की ओर जा रहा था। इसी क्रम में ब्रह्मपुर बजरंगबली मंदिर के समीप चालक को नींद आ गई। जिसके कारण कार नियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...