बिजनौर, फरवरी 1 -- बजरपुर लेने जा रहे डंफर के सामने गाय आ जाने से डंफर अनियं़ित्रत होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे डंफर में आग लग गई। चालक ने डंफर से कूदकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने आग पर काबू पाया। शुक्रवार की तड़के चार बजे चांदपुर निवासी चालक राशिद (55) पुत्र एहसान डंफर लेकर चिड़ियापुर बजरपुर लेने जा रहा था। विदुर कुटी पर गंग नहर के पुल पर पहुंचने पर अचानक सामने से गाय आ गई। गाय को बचाने में डंफर का संतुलन बिगड़ गया तथा वह गंग नहर के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। पेड़ से टकराने पर डंफर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। डंफर में आग लगी देखकर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। देखते- देखते डंफर आग की लपटो से धू-धू कर जलने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पपाया। डंफर में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गय...