सोनभद्र, अक्टूबर 11 -- म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर रासपहरी गांव के समीप शनिवार की दोपहर एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। म्योरपुर थाना क्षेत्र के रासपहरी गांव निवासी 28 वर्षीय संजय पुत्र रामप्रताप शनिवार की सुबह बाइक से म्योरपुर बाजार आया था। बाजार से वह वापस अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह रासहरी गांव के समीप पहुंचा, बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची 102 एंबुलेंस ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक डा अंकित ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मौ...