रायबरेली, सितम्बर 17 -- सतांव,संवाददता। बुधवार देर शाम ताला-मौरावां संपर्क मार्ग पर गुरूबख्शगंज थाना क्षेत्र के खानपुर मोड़ के पास बाइक सवार की बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे घटनास्थल पर पिता की मौत हो गई। जबकि बेटे को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सड़क दुर्घटना में हुई पिता-पुत्र की मौत खबर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। उन्नाव जिले के मौरावां थाना क्षेत्र के विशंभरखेड़ा मजरे खानपुर गांव के रहने वाले बाबूपाल (37) बुधवार को अपने आठ साल के बेटे नितेश को बाइक में बैठाकर थाना क्षेत्र के ताला बाजार से वापस घर लौट रहा था। इसी बीच ताला-मौरावां संपर्क मार्ग पर हनुमान मंदिर के पास उसकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ से भिड़ गई। घटना में बाइक सवारबाबूपाल की मौके पर ही मौत हो गई और रितेश गंभीर रूप से...