प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- हीरागंज। कौशाम्बी के मोहदीपुर निवासी बृजेंद्र सिंह अपने सुसराल संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी सरस्वती देवी और उनकी बेटी कंचन सिंह के साथ बाइक से हीरागंज की ओर जा रहे थे। महेशगंज थाना क्षेत्र के जोध का पुरवा झींगुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में बृजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल तीनों को सीएचसी कुंडा भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने बृजेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल सरस्वती देवी व कंचन को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...