अंबेडकर नगर, फरवरी 18 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के रानी पोखरा गांव के निकट सोमवार देर शाम अनियंत्रित होकर बाइक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के गुवा पाकड़ जैनापुर गांव निवासी विशाल चौरसिया (22) पुत्र राजेंद्र प्रसाद व प्रवेश (23) पुत्र जियालाल सोमवार देर शाम एक ही बाइक से जलालपुर से घर जा रहे थे। बताया जाता है कि जब वे रानी पोखरा के सामने पहुंचे, तो इसी बीच सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए बाइक अनियंत्रित हो गई। जब तक विशाल बाइक नियंत्रित करता तब तक सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। दोनों क...