प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 19 -- हीरागंज। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बबुराही गांव निवासी बिजेन्द्र सिंह अपने रिश्तेदार सरस्वती देवी पत्नी जगदीश सिंह व उसकी बेटी कंचन सिंह के साथ बाइक से बुधवार हीरागंज की ओर जा रहा था। जैसे ही वह लोग महेशगंज थाना क्षेत्र के जोध का पुरवा झींगुर गांव के पास पहुंचे। अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे तीनों लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी बिजेन्द्र सिंह को मेडिकल कॉलेज प्रयागराज रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...