बलिया, फरवरी 25 -- सिकन्दरपुर। इलाके के घूरी बाबा के टोला के पास सोमवार दोपहर बाद अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गयी। हादसे में मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गये। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय कस्बा निवासी व व्यवसायी 60 वर्षीय सुनील जायसवाल अपनी मां 85 वर्षीय शांति देवी व भतीजा 22 वर्षीय अंकित जायसवाल के साथ कार से बलिया गये थे। वहां से वापस लौटते समय बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर घूरी बाबा के टोला के पास अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गयी। गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें सवार सभी लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने तीनों घायलों को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के बाद चिकित...