बिजनौर, मई 19 -- शिवालाकला/नूरपुर फीना मंडी धनौरा रोड पर सरकथल की ऊंची पुलिया पर कार जम्प लेने से पेड़ से जा टकराई। टक्कर से चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हो गए। रविवार सुबह स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर नई निवासी सूरज 35 वर्ष पुत्र इरशाद अहमद और कस्बा सहसपुर निवासी ज़हीर आलम 30 वर्ष पुत्र फुरकान अहमद कार चालक फैज़ान 24 वर्ष पुत्र वकील अहमद निवासी रवाना शिकारपुर के साथ किसी निकट संबंधी हजयात्री को दिल्ली से हज के लिए विदा करके लौट रहे थे। सुबह लगभग छह बजे गांव सरकथल के समीप स्थित एक ऊंची पुलिया पर कार जम्प लेकर नज़दीक ही पेड़ से जा टकराई। टक्कर से से ग्रमीण घटना स्थल पहुंचे तथा घायलों को मुश्किल से निकाला। एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना दी। कार चालक फैज़ान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों कार सवार सिराज न...