लातेहार, मार्च 1 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सासंग सेरक पथ पर भेड़ाटोंगरी के समीप शुक्रवार की दोपहर अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। इस दुर्घटना में बाइक सवार सुजीत कुमार व अमित कुमार (सेमर टोली, सेरक) घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया, जहां दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनो युवकों के पैर में गंभीर चोट आई है। खबर लिखे जाने तक दोनो का उपचार सीएचसी में ही चल रहा था। युवक लातेहार से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान उक्त हादसा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...