प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 7 -- लालंगज, हिन्दुस्तान संवाद। गांव के बाग में आम के पेड़ से लटकता युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के पीछे पारिवारिक कलह वजह बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लालंगज थाना क्षेत्र के भवराम बोझी निवासी 38 वर्षीय अनिल भारती पुत्र श्रीनाथ भारती शनिवार देर शाम घर के बाहर बाग में आम के पेड़ पर साड़ी से फांसी लगा ली। घटना की जब तक जानकारी लोगों को हुई तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पुहंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के पीछे पारिवारिक कलह बताई जा रही है। चर्चा के मुताबिक शनिवार की शाम मृतक का पत्नी अंजू भारती से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई। अनिल के परिवार में पत्नी के अलावा उसके छह बेटे व दो बेटियां हैं।

हिं...