बिजनौर, अगस्त 29 -- कोतवाली देहात। दो दिन से लापता व्यक्ति का शव खेत में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई किए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी लविश उर्फ विक्की (33 वर्ष) सोमवार से लापता था। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। बुधवार देर शाम लविश का शव उनके खेत में खड़े पेड़ पर लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। परिजनों ने कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक कोतवाली देहात में मेडिकल स्टोर चलता था। मृतक अपने पीछे पत्नी तथा 13 वर्षीय बेटी को रोता बिलखता छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...