पीलीभीत, सितम्बर 25 -- बरखेड़ा। गांव दौलतपुर में एक मजदूर ने गांव के बाहर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव कब्जे ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले कि जाँच कर रही है। बरखेड़ा-दौलतपुर रोड पर बुधवार सुबह कुछ लोगों ने सड़क किनारे एक पेड़ पर शव लटका देखा। शव देख लोगों मे हड़कंप मच गया। कुछ ही देर में वहां भीड़ एकट्टा हो गई। जब लोगों ने पास जाकर देखा, तो शव गांव निवासी 55 वर्षीय तेजराम पुत्र बुधसेन का निकला। ग्रामीणों ने मामले कि जानकारी उसके घर दी। बताया जा रहा है कि परिवार वाले शव को उतार कर घर ले गए। इसी दौरान किसी ने मामले कि जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर इंक्पेक्टर प्रमेन्द्र कुमार फ़ोर्स के साथ गांव पहुंच गए। परिवार और ग्रामीणों से जानकारी की। बताया जा रहा है कि पहले परिवार वालों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया...