मधुबनी, जनवरी 23 -- फुलपरास,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र अंतर्गत खरगामा गांव में शुक्रवार को आम के बगीचा में एक 35 वर्षीय युवक का शव पेड़ में लटकता हुआ बरामद हुई है। ग्रामीणों ने पेड़ को पर शव को लटकता देख फुलपरास थाने को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुअनि निरंजन कुमार को पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की। जांच करने के बाद पुलिस ने बताया कि शव पेड़ से लटकता हुआ था जिसे नीचे उतार कर पहचान करने की कोशिश की गई लेकिन ग्रामीणों ने पहचान नहीं पाया। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेजा जाएगा। इधर,थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि घटना का उद्भेदन के लिए सभी पहलुओं पर जांच की जाएगी कि हत्या है या आत्महत्या। जबकि ग्रामीणों का आरोप है कि कहीं से हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस...