गंगापार, जुलाई 20 -- शनिवार की सुबह से घर से लापता रहे किसान का शव गुलर के पेड़ से लटकता मिला। मछली मारने पहुंचे लोगों ने पेड़ में युवक को लटकते देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी प्रधान संतोष कुमार पटेल को दी तो वह परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी तो कोतवाल मेजा राजेश कुमार उपाध्याय पुलिस के साथ रात दस बजे के लगभग घटना स्थल पर पहुंच पेड़ पर लटके युवक के शव को नीचे उतरवाया। किसान की मौत की सूचना परिजनों को हुई तो चीख पुकार मच गई। दिवंगत के भाई सुभाष चन्द्र पटेल की तहरीर पर पुलिस लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समहन के टिकुरी गांव निवासी स्व यज्ञ नारायण पटेल के चार बेटों में सबसे बड़े बेटे 54 वर्षीय शिव मोहन पटेल घर पर रहकर खेती कराते थे। इनके अन्य तीन भाई नौकरी करते हैं। शनिवार को सुबह वह रस्सी लेकर घर से...