बुलंदशहर, दिसम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे-34 पर गुर्जर चौक के पास कबाड़ी का शव पेड़ पर फंदे से लटका मिला। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। मृतक की शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने बताया कि मृतक की शिनाख्त गांव सालेपुर जनपद हापुड़ निवासी इंतजार (24वर्ष) के रूप में हुई। मृतक परिवार के साथ औद्योगिक क्षेत्र के गांव तिलबेगमपुर में रहता था। वह अपने भाई के साथ कबाड़े का काम करता था। गुर्जर चौक के पास उनका कबाड़े का गोदाम है। सोमवार की सुबह गोदाम के पास लोगों ने पेड़ पर फंदे से लटका एक युवक का शव देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। मौके पर मौजूद लोगों ने मृतक की शिनाख्त इंतजार के रूप में की। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने बताया क...