बदायूं, जून 12 -- बदायूं। युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। युवक के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आत्महत्या के पीछे की वजह तलाश रही है। मामला जरीफनगर थाना क्षेत्र के दहगवां नगर के जंगल का है। यहां वार्ड 10 के रहने वाले रिंकू 32 वर्ष पुत्र रामनिवास शर्मा बुधवार शाम को खाना खाने के बाद घर से निकले थे लेकिन वह वापस नहीं लौटे। गुरुवार सुबह गांव के कुछ लोग जब खेत की ओर निकले तो आम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची। रिंकू के तीन छोटे बच्चे हैं, जिनमें बड़ा बेटा सात साल का है। परिजनों ने बताया कि रिंकू की पत्नी से कुछ समय से अनबन चल रही थी, जिससे वह मानसिक र...