कौशाम्बी, मई 21 -- मूरतगंज, हिन्दुस्तान संवाद। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव में तूफान की वजह से पीपल का पेड़ मकान पर गिर गया। इससे मकान जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से चार लोग घायल हो गए। शोर मचाने पर इकट्ठा हुए गांव के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। घायलों का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है। रसूलपुर बदले निवासी गौरी तिवारी खेती-किसानी करके परिजनों का भरण-पोषण करता है। मंगलवार की रात आए तूफान की वजह से गौरी तिवारी के मकान के ऊपर पीपल का पेड़ गिर गया। भारी भरकम पेड़ होने की वजह से पूरा मकान जमींदोज हो गया। हादसे में गौरी तिवारी, उनकी मां कुसुम तिवारी, पत्नी सोनी तिवारी और तीन साल की बेटी अनाया तिवारी मलबे में दब गई। चीख-पुकार मचने पर गांव के लोग हिम्मत जुटाकर बाहर निकले। किसी तरह लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेडिकल काल...