भागलपुर, नवम्बर 7 -- सनोखर थाना क्षेत्र के जफरा गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब 5.30 बजे दिल दहलाने वाली घटना देखी गयी। ग्रामीणों को एक दिन का नवजात शिशु पड़ा मिला। नवजात शिशु को रास्ते के पास पेड़ के नीचे खेत में रख दिया गया था। बहियार को निकले ग्रामीणों ने खेत में नवजात को देख आपस में शोरगुल करने लगे और सनोखर थाना और 112 की टीम को सूचना दी। चन्नो संथाली टोला की महिला प्रमिला देवी ने नवजात को उठाया तो सांस चलता हुआ मिला। सनोखर थाना की पुलिस ने महिला के साथ बच्चे को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर के मुताबिक नवजात पूरी तरह से स्वस्थ पाया गया। डॉक्टर के अनुसार कुछ घंटे पहले का नवजात बताया गया। अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक गोविंद उपाध्याय के नेतृत्व में नवजात शिशु को राम नंदिनी देवी सेवा हिंदू आनाथालय नाथनगर बाल विकास समिति को...