उन्नाव, सितम्बर 11 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र के हुलासी कुआं गौरिया सड़क मार्ग पर ऊगू कस्बा के पास बुधवार पीपल के पेड़ की डाल गिर गई। जिससे वहां मौजूद लोग बाल बाल बच गए। कस्बा ऊगू मे पंजाब नेशनल बैक के समीप हुलासी कुआं गौरिया कला सडक मार्ग के किनारे खड़े पीपल की एक मोटी डाल अचानक गिर पड़ी। जिससे हड़कंप मच गया। आसपास के दुकानदार व खड़े लोग भाग खड़े हुए। वहीं जब पेड़ की डाल गिरी, तभी स्कूल का एक वाहन आता देख लोगों ने उसे रोक दिया और फिर डाल हटवा कर वाहनों को निकलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...