अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। कटका थाना क्षेत्र के अमड़ी खान पट्टी में बगैर अनुमति के हरे पेड़ की कटान करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध वन विभाग ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीते 31 अगस्त को हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने अमड़ी खान पट्टी में पेड़ों की हो रही अवैध कटान की खबर को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने पर वन विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। प्रभागीय वनाधिकारी डॉ उमेश तिवारी ने मामलें को गम्भीरता लेते हुए खबर के आधार पर क्षेत्रीय वन अधिकारी बसखारी को जांच हेतु निर्देशित किया। स्थलीय जांच रिपोर्ट में तथ्य सामने आया कि अमड़ी में एक गूलर के पेड़ का अवैध कटान हुआ है। रेंजर ने वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपी के विरुद्ध वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। प्रभागीय वन अधिकारी डॉ उमेश तिवारी ने कार्...