प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 8 -- बाघराय। कमासिन चौकी प्रभारी देवी दयाल वर्मा सात अक्तूबर को बारौं गांव में हरे पेड़ काटने की सूचना पर पहुंचे। मौके पर गूलर का हरा पेड़ काटकर पिकअप पर लादते हुए दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर थाने चली गई। जहां पुलिस ने छतार गांव निवासी मनोज कुमार और सिया गांव निवासी नीरज कुमार के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...