बाराबंकी, नवम्बर 25 -- बाराबंकी। फतेहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम मुश्काबाद में रविवार को कुछ लोगों द्वारा जामुन के पेड़ की डाल काटी जा रही थी। इसी दौरान डाल नीचे गुजरे 11 केवी की लाइन पर गिरी जिससे तार टूट गया। उधर से गुजर रही मां बेटी इस तार की चपेट में आकर झुलस गई। इस मामले में विद्युत विभाग के अवर अधियंता ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विद्युत उपकेंद्र 33/11 केवी फतेहपुर ओल्ड के अवर अभियंता राकेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रविवार की सुबह करीब पौने 11 बजे उपकेंद्र में कार्यरत संविदाकर्मी विनोद कुमार ने उन्हें फोन पर बताया कि उपकेन्द्र के 11 केवी बेलहरा ओल्ड फीडर से पोषित ग्राम मुस्काबाद में विद्युत दुर्घटना हुई है। इस पर वह मौके पर पहुंचे। स्थानीय निरीक्षण व जांच में पाया गया कि ग्राम...