सिमडेगा, जनवरी 4 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। झारखंड में पेसा नियमावली लागु होने पर विधायक सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूषण बाड़ा ने ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय का अभार व्यक्त किया है। विधायक ने फोन के माध्यम से मंत्री का आभार व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि यह कानून अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा को सशक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल है, जिससे गांवों में स्वशासन को मजबूती मिलेगी। भूषण बाड़ा ने पेसा कानून को लागू करने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि इससे आदिवासी समाज के अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी। उन्होंने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति भी आभार जताया और कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य में जनहित से जुड़े फैसले निरंतर लिए जा रहे हैं। विधायक ने उम्मीद जताई कि पेसा कानून के...