दुमका, जनवरी 12 -- दुमका। आजसू पार्टी की प्रमंडलीय स्तरीय कार्यशाला का आयोजन दुमका के बास्कीचक में रविवार को किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पार्टी के विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर एवं केंद्रीय महासचिव जोनाथन टूडू उपस्थित थे। कार्यशाला में आजसू पार्टी के संगठन को धारदार करने की रणनीति तैयार की गई। साथ ही ग्राम कमेटियों के पुनर्गठन का निर्देश दिया गया। कार्यशाला में जिलावार संगठन की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही यह भी कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा संताल परगना को लूट खसोट का अड्डा बनाने के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर विधायक निर्मल महतो ने उपस्थित पदाधिकारियों का आह्वान किया कि संताल परगना में आजसू पार्टी के संगठन को ग्राम स्तर पर मजबूत करने में जुट जाए। उन्होंने ...