लोहरदगा, जनवरी 3 -- लोहरदगा, संवाददाता। पेसा (पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र) नियमावली आदिवासी स्वशासन और ग्राम सभा के अधिकारों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। पेसा नियमावली आदिवासी समाज को उसकी परंपरागत व्यवस्था, जल-जंगल-जमीन और प्राकृतिक संसाधनों पर अधिकार सुनिश्चित करती है। इससे ग्राम सभा सशक्त होगी और गांव के विकास से जुड़े फैसले गांव के लोग स्वयं ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि पेसा के सही क्रियान्वयन से बाहरी हस्तक्षेप रुकेगा और पारंपरिक ग्राम व्यवस्था को कानूनी संरक्षण मिलेगा।पेसा नियमावली के तहत ग्राम सभाओं को अधिकारों की जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...