घाटशिला, दिसम्बर 29 -- चाकुलिया, संवाददाता। झारखंड में पेसा कानून पारित किए जाने के ऐतिहासिक निर्णय के बाद पूरे राज्य के आदिवासी समाज में हर्ष का माहौल है। इसी कड़ी में रविवार को चाकुलिया नगर पंचायत के फूलो-झानो चौक से भारत जाकात माझी परगना माहाल द्वारा जुलूस निकाला गया। यह जुलूस परिहाटी तरफ परगना की पद्मावती हेंब्रम के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। जुलूस फूलो-झानो चौक से विभिन्न मार्गों से होते हुए पंडित रघुनाथ मुर्मू चौक पहुंचा। वहां समाज के प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पंडित रघुनाथ मुर्मू की मूर्ति पर श्रद्धापूर्वक माल्यार्पण किया। इस अवसर पर परिहाटी तरफ परगना पद्मावती हेंब्रम कहा कि पेसा कानून के लागू होने से अनुसूचित क्षेत्रों के ग्रामीणों को उनके संवैधानिक और पारंपरिक अधिकार प्राप्त होंगे।...