रांची, मई 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। पेसा विषय और कानून पर गुरुवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इसमें पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री रामदास सोरेन और राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुआ शामिल होंगे। वहीं, कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के. राजू भी इस बैठक में विशेष रूप से शामिल होंगे। कार्यशाला में पेसा कानून बनाने पर मंथन होगा। वक्ताओं की राय ली जाएगी और उसी आधार अंतिम रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...