लोहरदगा, जून 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सेन्हा थाना के समीप सखुआ बागान में 12 पड़हा वेल लोहरदगा के तत्वावधान में कई पड़हा समिति के द्वारा पड़हा जतरा सह आदिवासी महासभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पंचायती राज निदेशक आईएएस निशा उरांव शामिल हुई। आदिवासियों के सामाजिक,आर्थिक,धार्मिक प्रथा को संरक्षण देने और राज्य में पेसा कानून लागू कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आदिवासियों के पारंपरिक स्वशासन पड़हा व्यस्था को राज्य में लागू करना और पूर्व की तरह महतो,पहान,पुजार की प्रथा को पुनः शुरू करने पर चर्चा हुई। आदिवासी समाज के हित में चर्चा करते हुए पूर्व की व्यवस्था पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। साथ ही पेसा एक्ट के तहत जल जंगल,जमीन सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...