हल्द्वानी, नवम्बर 15 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय लाइफ स्किल्स एवं एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम और फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शनिवार को समापन हो गया है। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के आईक्यूएसी संयोजक प्रो. सीएस नेगी रहे। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी ने की। विशिष्ट अतिथि वाधवानी फाउंडेशन की वरिष्ठ प्रशिक्षक शिप्रा थापा, आयोजन सचिव डॉ.नवल किशोर लोहनी रहे। इस दौरान नौकरी प्राप्ति और प्रोफेशनल जीवन में सफलता के लिए आवश्यक व्यवहारिक व सामाजिक क्षमताओं से सशक्त किया गया। प्रशिक्षण सत्रों में संचार कौशल, टीमवर्क एवं सहयोग, नेतृत्व क्षमता, समस्या समाधान, आत्मविश्वास एवं व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...