बहराइच, अगस्त 3 -- रिसिया,संवाददाता। थाना रिसिया की पुलिस ने अदालतों से पेशी के दौरान गायब रहने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार वारंटी में बछाऊ उर्फ असगर पुत्र बलवान निवासी डिहवा,मोइनुद्दीन पुत्र मुनव्वर निवासी करीजोर, भोगल उर्फ शकील पुत्र महफूजुर रहमान निवासी पंच पुरवा शामिल है। थानाध्यक्ष मदन लाल,उप निरीक्षक सूर्य भान,उप निरीक्षक सुभाष चंद चौहान, हेड का रुदलप्रजापति,हेड का सुशील मिश्र, हेड का उमेश आर्य की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...