बांदा, अगस्त 13 -- बांदा। संवाददाता दहेज हत्यारोपित को कोर्ट में पेशी से पहले लॉकअप में रखा गया, जहां उसकी हालत बिगड़ गई। उल्टियां होते देख सुरक्षाकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कमासिन थानाक्षेत्र के मझींवा सानी गांव निवासी 29 वर्षीय सुरेश की पत्नी की तीन माह पहले मौत हो गई थी। मायकेवालों ने सुरेश के खिलाफ दहेज हत्या की रिपाोर्ट दर्ज कराई, जिसपर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। तीन माह से जेल में निरुद्ध है। मंगलवार को उसे न्यायालय पेशी पर लाया गया। पेशी से पहले उसे लॉकप में रखा गया था। दोपहर को उमसभरी गर्मी से उसे घबराहट होने के साथ उल्टियां होने लगीं। हालत बिगड़ती देख सुरक्षा में लगे सिपाहियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...