बाराबंकी, फरवरी 2 -- बाराबंकी। पेशी पर आए एक युवक का आरोप है कि विपक्षी ने बुधवार को नगर कोतवाली क्षेत्र में आलापुर के पास उसका अपहरण कर लिया था। लोगों ने उन्हें रोकना चाहा तो जान से मारने की धमकी दी। विपक्षी उसे जंगल में ले गए लेकिन दो सिपाहियों के आ आने से वह लोग भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जिला गोंडा के थाना कटरा बाजार के ग्राम माधौपुर निवासी अजय कुमार शुक्ल पुत्र लल्लन प्रसाद शुक्ल ने बताया कि वह वर्तमान में रहमानपुर, गनेशपुर सेमरा, चिनहट, लखनऊ में रह रहा है। उसके छोटे भाई प्रदीप कुमार का मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन है। जिसका वह पैरोकार है। बुधवार को वह स्कूटी से पेशी पर आ रहा था। उसके साथ अभिषेक कुमार निवासी निवासी रहमानपुर, गनेशपुर सेमरा, चिनहट, लखनऊ भी था। आरोप है कि आलापुर के पास ही करीब 15 लोगों ने उन्ह...