सीतामढ़ी, मई 14 -- सीतामढ़ी, एक प्रतिनिधि। माधोपुर एसएसबी कैंप के जवानों द्वारा पांच किलो गांजा के साथ पकड़ा गया तस्कर मंगलवार को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान मेजरगंज पुलिस की कस्टडी से भाग निकला। इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फरार हुए गांजा तस्कर नेपाल के सर्लाही जिला के मलंगवा थाना क्षेत्र के सुखचैना गांव निवासी रामएकबाल महतो के पुत्र वाल्मीकि महतो के रुप में की गई। तस्कर को अभिरक्षा में रखने वाले पुलिस कर्मियों ने उसका काफी दूर तक पीछा किया। लेकिन, वह भीड़-भाड़ वाले इलाके में घुसकर पुलिस की नजर से ओझल हो गया। मेजरगंज थाने के दारोगा व चौकीदार कोर्ट में पेशी से पूर्व तस्कर मेडिकल जांच कराने डुमरा पीएसची ले गए थे। जहां मेडिकल जांच के बाद उसे पेशी के लिए कोर्ट ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वह पेशी से पूर्व चौकीदार को चकमा दे...