लोहरदगा, जुलाई 5 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा के पेशरार प्रखंड में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्य करने की मांग को लेकर जिला परिषद सदस्य पेशरार रूबी कुमारी और निवर्तमान जिला परिषद सदस्य विनोद सिंह खेरवार ने उपयुक्त से मुलाकात की। खूबसूरत लावापानी जलप्रपात की तस्वीर उपायुक्त को भेंट की। प्रखंड क्षेत्र में प्राकृतिक सुंदरता वाली जगहो के बारे में उपायुक्त को बात कर वहां पर्यटन विकास के लिए कार्य करने का आग्रह किया। झरने, जंगल और घाटी इस वन क्षेत्र की खूबसूरती है। इसके संरक्षण के लिए प्रशासन से ठोस कदम उठाने की भी अपील की। उपायुक्त ने इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...