लोहरदगा, जनवरी 29 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले पेशरार प्रखंड के विभिन्न गांवों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा सदस्यता अभियान जेएमएम की जिला संयोजक सह जिला परिषद सदस्य सेन्हा राधा तिर्की और सह प्रभारी बालमुकुंद लोहरा के नेतृत्व में बुधवार को चलाया गया। राधा तिर्की ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विकास योजनाओं से प्रभावित होकर पहाड़ी क्षेत्र की जनता जेएमएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि हेनहे, सनई, पुंदाग, दुंदरु नदी में पुल नहीं है। जिससे बरसात में कठिनाई होता है। इस पर राधा ने कहा कि मंत्री चमरा लिंडा से बात कर समस्या निदान करने का प्रयास करेंगे। जनता ने जिला परिषद सदस्य के पास शिकायत किया कि पेशरार प्रखंड में प्रति दिन अधिकारी या पंचायत सचिव जन सेवक नहीं आ...