उत्तरकाशी, अप्रैल 11 -- सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन, उत्तरकाशी का त्रैवार्षिक अधिवेशन आगामी 26 अप्रैल को सुमन सभागार में संपन्न होगा। जिसमें संगठन की नवीन कार्यकारिणी का गठन करने के सथ ही पेंशनर्स की समस्याओ पर चर्चा की जायेगी। शुक्रवार को सेवानिवृत राजकीय पेंशनर्स संगठन की बैठक संरक्ष्क तेजेन्द्र सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपंन हुई। बैठक में अधिवेशन के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर 26 अप्रैल को संपंन कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर वीपी चमोली,कुंवर सिंह बिष्ट, हद्धि सिंह कुमांई,रामकृष्ण नौटियाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...